NREGA Bihar Job Card List 2024 – नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट

NREGA एक ऐसी योजना है जो सभी बेरोजगारों के हित में सरकार ने सालों पहले निकाली थी। और कई सालों से यह हर ज़रूरतमंद बेरोजगार की सहायता करती चली आ रही है। यह योजना हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नारसिंहराव ने साल 2006 में शुरू की थी। और अब इस योजना को चलते चलते 18 सफल साल हो चुके हैं।

इस योजना में इतने सालों तक कुछ नहीं बदला, यह जैसे पहले बेरोजगारों की सहायता करती थी, आज भी वैसे ही बेरोजगारों की सहायता करती है। बदला है तो सिर्फ इसका नाम।

जो पहले NREGA (National Rural Employment Guarantee Act) हुआ करता था, वो अब MGNREGA हो चुका है (Mahatma Gandhi National Rural Employment Act)। ये नाम साल 2009 में बदला था हमारे बापू की याद में।

आज की इस पोस्ट में हम देखने जा रहे हैं नरेगा बिहार जॉब कार्ड लिस्ट देखने की सबसे आसान प्रक्रिया। इस पोस्ट में हम संपूर्ण जानकारी लेंगे NREGA जॉब कार्ड के बारे में। तो चलिए बुनियादी चीज़ों से शुरू करते हैं।

NREGA जॉब कार्ड क्या है?

NREGA जॉब कार्ड एक ऑफिशियल दस्तावेज़ है जिसे सरकार इस योजना से जुड़े लोगों के लिए बनवाती है। इस जॉब कार्ड के ज़रिए पूरी योजना संचालित होती है। ये दस्तावेज़ इंश्योर करता है कि NREGA योजना सही तरह से संचालित की जाए।

पहले के समय हमें कई सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे अगर छोटी सी जानकारी भी लेनी होती तो। लेकिन अब जब NREGA जॉब कार्ड ऑनलाइन निकलने लगा है, आप घर बैठे-बैठे NREGA जॉब कार्ड देख सकते हैं।

इस कार्ड में व्यक्ति की हर जानकारी मौजूद होती है योजना के संबंध में। व्यक्ति का नाम, उसे रोजगार मिला है या नहीं, व्यक्ति की उम्र, क्या रोजगार मिला है आदि। NREGA के अनुसार हर व्यक्ति को कम से कम 100 दिन का रोजगार मिलना ज़रूरी है।

और यह चीज़ सरकार को करोड़ों लोगों की ध्यान रखना काफ़ी मुश्किल काम है। यह काम आसान बनाने के लिए NREGA जॉब कार्ड बनाए जाते हैं। लगता है हम जान चुके हैं कि NREGA जॉब कार्ड होते क्या है?

NREGA जॉब कार्ड के मुख्य उद्देश्य

इस कार्ड के माध्यम से, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक का रोजगार दिया जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। यह रोजगार निर्माण कार्य जैसे सड़क निर्माण, नलकूप निर्माण, जल संरक्षण, और अन्य ग्रामीण विकास के कार्यों में प्रदान किया जाता है।

NREGA जॉब कार्ड के द्वारा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में भी सूचित करती है। इसमें उनकी प्राप्त रोजगार की जानकारी होती है जैसे कि उनका नाम, उनके उपलब्ध रोजगार की संख्या, और प्रदान किए गए कार्य।

इस कार्ड का केवल एक मुख्य उद्देश्य है और वो है योजना को सही तरीके से संचालित करवाना। और ये कार्ड सालों से ये काम बखूबी निभाता आ रहा है। चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं उस सेक्शन में चलते हैं जिसके लिए शायद आप यहाँ आए हैं।

NREGA Bihar Job Card List देखने की प्रक्रिया

अगर आप NREGA जॉब कार्ड सूची देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई आसान स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

स्टेप 1: आधिकारिक पोर्टल खोलें

सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल खोलना है। आप नीचे दी गई छवि में देख सकते हैं कि आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट कौन सी है। आप नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक पर क्लिक करके भी पोर्टल खोल सकते हैं।

OFFICIAL LINK : https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx

स्टेप 2: “Quick Access” बटन को दबाएं

वेबसाइट के होमपेज पर थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखेंगे। उन विकल्पों में से “Quick Access” के विकल्प पर क्लिक करें। जैसे ही आप Quick Access चुनेंगे, आपके सामने एक सेक्शन आएगा।

स्टेप 3: “Panchayats GP/PS/ZP Login” का विकल्प चुनें

Quick Access चुनने के बाद एक नया सेक्शन खुलेगा उसमें सबसे पहला विकल्प यानी “Panchayats GP/PS/ZP Login” को चुनें और फिर एक नया पेज खुलने के बाद “Gram Panchayat” के विकल्प को चुनें।

स्टेप 4: “Generate Reports” वाले विकल्प को चुनें

जैसे ही आप “Gram Panchayat” के विकल्प को चुनेंगे, आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें कुछ विकल्प होंगे, उनमें से आपको दूसरे नंबर का विकल्प यानी “Generate Reports” पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: बिहार को चुनें

आपके सामने इतनी प्रक्रिया फॉलो करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें सभी प्रदेशों के नाम लिखे होंगे। उनमें से “Bihar” को ढूंढें और उस पर क्लिक करें। एक नया फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।

स्टेप 6: जानकारी दर्ज करें

उस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें। जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत। इन सभी को ध्यानपूर्वक चुनें और फिर “सबमिट” बटन दबाएं।

स्टेप 7: R1 सेक्शन में 4 विकल्प चुनें

जैसे ही आप सबमिट का बटन दबाएंगे, आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे। 6 सेक्शन होंगे उनमें से सबसे पहले सेक्शन यानी R1 में 4 विकल्प पर क्लिक करें। जिस पर “Job card/Employment Register” लिखा होगा।

स्टेप 8: बिहार NREGA जॉब कार्ड सूची आ जाएगी

इस प्रकार आपके सामने आपके दर्ज किए गए इलाके के लोगों की सूची आ जाएगी जो NREGA योजना में रजिस्टर्ड हैं। आप इस सूची में से अपना नाम खोज सकते हैं और उस पर क्लिक कर सकते हैं, इस प्रकार आप अपना NREGA जॉब कार्ड खोल सकते हैं।

आपको केवल इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है, NREGA जॉब कार्ड देखने के लिए।

NREGA योजना का हिस्सा कौन बन सकता है? [Eligibility Criteria]

NREGA योजना का हिस्सा बनने के लिए कुछ पॉइंट्स हैं जिन पॉइंट्स को आपको अपने ध्यान में रखना है। अगर आप नीचे दी गई सूची के अनुसार हैं तो आप NREGA योजना का हिस्सा बन सकते हैं।

  1. ग्रामीण क्षेत्र में रहना: योजना के लाभ का हकदार वही व्यक्ति होता है जो ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है।
  2. 18 वर्ष से अधिक होना: योजना का लाभ 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति को मिलता है।
  3. NREGA कार्यालय में रजिस्ट्रेशन: योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को NREGA कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और NREGA जॉब कार्ड प्राप्त करना आवश्यक होता है।
  4. अधिकृत सरकारी दस्तावेज़: यदि व्यक्ति के पास अधिकृत सरकारी दस्तावेज़ है जो उनकी उपलब्ध रोजगार की संख्या और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करता है, तब ही वह NREGA योजना का लाभ उठा सकता है।

Bihar NREGA card district list

अरवलअररियाबांका
बेगूसरायऔरंगाबादबक्सर
भोजपुरभागलपुरपूर्वी चंपारण
गयाजमुईगोपालगंज
दरभंगालखीसरायकटिहार
मधुबनीनालंदामुंगेर
मधेपुराजहानाबादखगरिया
किशनगंजकैमूरमुजफ्फरपुर
नवादारोहतासपूर्णिया
पटनासहरसासमस्तीपुर
सारणशिवहरशेखपुरा
सुपौलसीतामढ़ीवैशाली
पश्चिम चंपारणसिवान

NREGA योजना के मुख्य फायदे

NREGA योजना के बहुत से फायदे हैं जो एक जरूरतमंद बेरोजगार को मिल रहे हैं। चलिए कुछ मुख्य फायदे समझते हैं।

  • बेरोजगार को रोजगार

सबसे मुख्य फायदा जो एक बेरोजगार को सीधे तौर पे मिल रहा है वह है रोजगार। इस योजना के अनुसार बेरोजगार व्यक्ति जो इस योजना का हिस्सा है, उसको साल में कम से कम 100 दिनों का रोजगार मिले। और अगर सरकार 100 दिनों का रोजगार भी प्रदान नहीं कर पाती है तो उन लोगों को सालाना कुछ राशि प्रदान करें। इस योजना के अंतर्गत लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है।

  • गरीब, बेरोजगारों की मदद

भारत में कई ऐसे परिवार हैं जिनको 1 समय का भी खाना नसीब नहीं होता। क्योंकि उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है, लेकिन इस योजना के अंतर्गत लोगों को रोजगार मिला है। जिससे वो अपने परिवार का पालन-पोषण कर पा रहे हैं, जिससे गरीब बेरोजगारों की काफी मदद हो रही है।

  • भारत का विकास

भारत का विकास केवल शहरों या शहरों में रहने वाले लोगों से ही नहीं। बल्कि मुख्य तौर पर गांव में रहने वाले लोगों से भी होता है। उन लोगों को इस योजना के अंतर्गत रोजगार मिलता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरती है। और देखा जाए तो भारत का भी एक तरह से विकास होता है। लगता है अब हम NREGA और NREGA बिहार जॉब कार्ड सूची देखने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर चुके हैं।

Conclusion

NREGA भारत के बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी योजना है। जो उनका साथ सालों से निभाती आ रही है और उनको रोजगार दिलवाती आ रही है। इस योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों ने आजतक रोजगार हासिल किया है।

मैं आशा करता हूँ आपको मेरी प्रदान की गई जानकारी पसंद आई होगी। और मुझे विश्वास है ये जानकारी आपकी कभी न कभी सहायता जरूर करेगी। NREGA एक ऐसी योजना है जो हर बेरोजगार गरीब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का हाथ पकड़कर उपर उठाने में सहायता करती है। हमें काफी अच्छा लगता है जब सरकार ऐसी योजनाओं को संचालित करती है।

अंत में केवल इतना कहना चाहूंगा कि मुझे गर्व है सरकार ऐसी योजनाएं ला रही है जिससे लोगों का और देश का भला हो रहा है

शुक्रिया!

Leave a Comment